For any Query/Feedback/Suggestion related to OBO, please contact:- admin@openbooksonline.com & contact2obo@gmail.com, you may also call on 09872568228(योगराज प्रभाकर)/09431288405(गणेश जी "बागी")

ओबीओ ’चित्र से काव्य तक’ छंदोत्सव" अंक- 51 की समस्त रचनाएँ चिह्नित

सु्धीजनो !
 
दिनांक 18 जुलाई 2015 को सम्पन्न हुए "ओबीओ चित्र से काव्य तक छंदोत्सव" अंक - 51 की समस्त प्रविष्टियाँ संकलित कर ली गयी हैं.

इस बार प्रस्तुतियों के लिए तीन छन्दों का चयन किया गया था, वे थे दोहा, रोला और कुण्डलिया छन्द

वैधानिक रूप से अशुद्ध पदों को लाल रंग से तथा अक्षरी (हिज्जे) अथवा व्याकरण के लिहाज से अशुद्ध पद को हरे रंग से चिह्नित किया गया है.

जो प्रस्तुतियाँ प्रदत्त चित्र को शाब्दिक करने में सक्षम नहीं थीं, उन प्रस्तुतियों को संकलन में स्थान नहीं मिला है. 

फिर भी, यथासम्भव ध्यान रखा गया है कि इस आयोजन के सभी प्रतिभागियों की समस्त रचनाएँ प्रस्तुत हो सकें. फिर भी भूलवश किन्हीं प्रतिभागी की कोई रचना संकलित होने से रह गयी हो, वह अवश्य सूचित करे.

सादर
सौरभ पाण्डेय
संचालक - ओबीओ चित्र से काव्य तक छंदोत्सव

***********************************************************

1. आदरणीय मिथिलेश वामनकरजी

दोहा-गीत [दोहा छन्द पर आधारित]
=====================
सावन आया झूम के,
झटपट झूला डाल.

कोयल मन की कूकती, बैठी अमुआ डार
मेरे मन पर छा गया, बादल सा विस्तार
साँसों को महका रही,
गुम्फित मोंगर माल

आज घटा घनघोर है, सूरज भी है व्यस्त
आँचल को छोड़े नहीं, सर्द हवा मदमस्त
मौसम में दिल खो गया,
सुख भी हुआ निहाल

बाबुल का आँगन नहीं, ना तुलसी चौबार
आँगन छूटा, ले गया, सावन की बौछार
झूला खोया, खो गया,
गोरी का मुख लाल.

जीवन जैसे झूलता, सुख दुःख लेकर साथ
इस झूले में झूल ले, मिल जाएँ रघुनाथ
उनका पाया साथ तो
भवसागर भी ताल.

पाँचों के जो मोह में,  झूला बारम्बार
सावन ने सिखला दिया, क्या है पिय का प्यार
देख चमक आकाश की,
छूटा मायाजाल.   

(संशोधित)

*****************************************************

2. आदरणीय अखिलेश कृष्ण श्रीवास्तव

दोहे - प्रथम प्रस्तुति

 

पेड़ों पर झूले पड़े, सावन मास बहार।
बारी बारी झूलना, कहती सखियाँ चार॥

 

झोंटे देती पैर से, तेज़ हो गई चाल।
अंग-अंग सब झूलते, दर्शक हुए निहाल॥
 
भीड़ बहुत है बाग में, सुंदर यह संयोग।
झूले का लेते मज़ा, जोश दिलाते लोग॥
 
यमुना के तट कृष्णजी, झूले राधा संग।
आज वही आनंद है, और वही है रंग॥
 
सजी फूल से वेणियाँ, लाल पीत परिधान।
हरियाली चहुँ ओर है, महक उठा उद्यान॥
 
झूम झूमकर झूलना, पुलकित सकल शरीर।
जाने कब मौका मिले, सखियाँ हुई अधीर॥
 
मौसम है मस्ती भरा, फँसी डोर में जान।
साथ चाहते झूलना, बूढ़े प्रौढ़ जवान॥

******************************************************

3. आदरणीय श्री सुनीलजी


रोला छंद
=========
तू क्यों नाचे मोर!, बता क्यों खुश इतना है
है कारण बनफूल कि कारण घन उठना है
हम तो हैं खुश आज, हमारे पी आयेंगे
हिंडोले में झूल, झूल झूमर गाएंगे.

फबे पीत परिधान, हाथ में शोभे कंगन
अति आतुर ये नैन, हुए लगते हीं अंजन
इधर सखी तू आ न, थाम के ये अब चुनरी
तू गा दूँ मै ताल, उठा तो सुर में कजरी

बरस, गरज मत किन्तु ,काँप मैं जाऊँ भय से
सजन अभी हैं दूर, कहूँ तो क्या इस वय से
कह दे उनसे आज, अभी आया है यौवन
छेड़े बादल वायु,देख के छू के ये तन.
(संशोधित)
*************************************************************************

4. सौरभ पाण्डॆय 

झूला-गीत [रोला छन्द आधारित]

चपला चंचल चौंक चमकती
मन दहकाये..
ले दहका मन-देह, झूल जा पेंग चढ़ाये !

कोरे मन को फाँस रहा है जादू काला
पीली चुनरी ओढ़, हुआ अहसास निराला
तू अपने रख और रखूँ मैं अपने गहने
सौ चाभी का तोड़, लगा हर तन को ताला
लेकिन ये भी चाह..
कहीं से चोर समाये !  
ले दहका मन-देह, झूल जा पेंग चढ़ाये !

दिन भर का खटराग, झूलना शाम-दुपहरी
मन की उभरी टीस, खींचती साँसें ठहरी
आँखों के ओ मेघ ! बरस मत, भले घुमड़ ले !
सखी-सहेली ताड़ न लें जो दिल में गहरी  
पर ये गहरी फाँस,
समझ क्या प्रीतम पाये.. ?
ले दहका मन-देह, झूल जा पेंग चढ़ाये !

छलके छतिया छोह नेह से भर-भर आती
’धधक रही है प्रीत’, बताती, फिर शरमाती
’खतम करो मलमास देह के शंख बजाकर..
प्रिय बाँचो सुख-सार’ - सोच नस-नस उफनाती
संगम का सुख-भास
गंग से जमुन मिलाये
ले दहका मन-देह, झूल जा पेंग चढ़ाये !

टपक रही हर बूँद, आह से जोड़े नाता
दिन रखता है व्यस्त, भुलावे में बहलाता
लेकिन होती रात, बेधती हवा निगोड़ी
यादों का उत्पात, चिढ़ाता और रुलाता
निर्मोही की याद सताये
पीर बढ़ाये..  
ले दहका मन-देह, झूल जा पेंग चढ़ाये !
****************************

कुण्डलिया
========
बदली, झींसी, नम-हवा, सुखकर कजरी-बोल
झूला औ’ उल्लास में रिश्ता है अनमोल
रिश्ता है अनमोल, किलकती सखियाँ झूलें
गुनगुन का उद्भास - बोल से कलियाँ फूलें
गाती झूला-गीत, उचक झूले पर लद ली
भीगी क्या इस बार, ’सँवरकी’ पूरी बदली !

लगातार घन धौंकते, विरही मन में आग
झूला कजरी बूँद से लेता पाठ सुहाग
लेता पाठ सुहाग - अकेले कैसे सहना
साजन हो जब दूर, निभाना, संयत रहना
हँसी-ठिठोली-खेल, हवा में दर्द उड़ाता
सखियों का ले साथ, झूलता पेंग लगाता
*****************************

दोहे
====
झूला झूले रागिनी, लहर-लहर में राग
बाहर जितना आर्द्र तन, भीतर उतनी आग

सज-धज झूलें लड़कियाँ, यौवन नव उत्साह
लगा सुनामी आ गयी, छोड़ समन्दर राह

संप्रेषण भी आजकल, हुए क्रिस्प औ’ फ़ास्ट
जो भी गुजरा कह रहा - ’झूले पर बम-ब्लास्ट’ !

जा निर्मोही भूल जा, मत कर मुझको कॉल
तू भी निकले जब कभी, बन्द मिले हर मॉल !!

जब से सावन आ रहा, झूला-झूलन भूल
बचा झाँकियों के लिए महज़ ’वाउ’ या ’कूऽऽल’ !

तू झूली अब आ उतर, मत कर नम्बर गोल
हवा-हवा उड़ती हुई, सखियाँ करें किलोल  !!

****************************************************************

5. आदरणीया डॉ. नीरज शर्मा जी

प्रथम प्रस्तुति

कुण्डलिया

============
उमड़-घुमड़ कर छा गई, श्याम घटा घनघोर।
मधुर मिलन रितु आ गई, बगिया में चहुं ओर॥
बगिया में चहुं ओर ,पपीहा कोयल बोलें।
भंवरे दादुर मोर, कान में मधुरस घोलें॥
सावन रंग-तरंग, उमंग हृदय में भरकर।
बदरा जी हुलसाय , सभी का उमड़-घुमड़ कर॥

घायल मन को ज्यूं मिला, सावन भीगा प्यार।
गली गली में मन रहा, तीजों का त्यौहार॥
तीजों का त्यौहार, पड़े अमुआ पे झूले।
सखियां गातीं गीत, झूलतीं सुध-बुध भूले॥
कर सोलह सिंगार, चलीं छनकातीं पायल।
देख सलौना रूप पिया हो जाएं घायल॥

भूले सुध –बुध मन कभी, लेकर तेरा नाम।
लगे थिरकने ताल पर, भूले सारे काम॥
भूले सारे काम, चुनरिया उड़-उड़ जाए।
चल साजन के देस, कहे जियरा भरमाए॥
विरह अगन झुलसाय, कहीं  तन –मन ना छूले।
काम बना है सौत , सजन सावन को भूले॥

द्वितीय प्रस्तुति
दोहे
====
घनन घनन कर बादरा , शोर न कर नभ माहिं।
तहां, जहां साजन बसे , जमकर बरसो जाहिं॥

लपट झपट  तन  बावरा ,  निरखत  संझा  धूप।
चटक मटक मुख सहज ही, निखरत तन्वी रूप॥

पीत  रक्त  पट  ओढ़ि   तन , पेंग  चढ़ाएं  नार।
झूलत कटि तनु खांहिं बल ,लचकत यौवन भार॥

सुभग कमल दल ताल में , सुरभित मलय समीर।
वंशी   धुन  सुन  कुंज  में ,  राधे   होत   अधीर॥

पटह  ध्वनि गुंजत रही , गमक रहे पकवान।
ललच रहे ललना ललन , खाय करें गुनगान॥
***************************************************************

6. आदरणीय गिरिराज भण्डारीजी

सात दोहे
=========
मन गदगद फिर से हुआ , अमराई को देख
परंपरायें लिख रहीं , फिर से सुन्दर लेख

 

परम्परायें  देश की , लगती हैं बे जोड़.
सावन झूला झूलने की कितनी है होड़.

 

फिर पेड़ों पर बन गया, देखो झूला एक
झूल रहीं कुछ लड़कियाँ, परिधानों में नेक

 
फँसी हुई कुछ चाह है , परिधानों के संग.
उस पर बरखा दुष्ट ये , गाढ़ा कर दे रंग
 
हिय में उठती प्यास भी, ऊपर उठती जाय
पर झूले के साथ में ,नीचे कभी न आय
 
सकुचाती साहस भरी , झूल रही है नार
जगह बनी दो की मगर,झूल रहीं है चार
 
भीड़ तालियाँ पीटती, बढ़ा रही उत्साह
उनको भी मौका मिले, मन में रख कर चाह

(संशोधित)
*******************************************************

7. आदरणीय प्रदीप सिंह कुशवाहाजी
दोहे
====
झूल झूल सखि गा रहीं, किशन बजावत झाल।
राधा रानी दे रही, ढोलक पर सुर ताल ।।

बदरा धरती छू रहे, मदन भये बेहाल ।
कोयल गाना गा रही, कजरी करे कमाल ।।


गुइयाँ छिपके तक रहीं , आवत मोहे लाज
बदरा का घूंघट करूँ, छुपे न फिर भी राज ।।

पीली पीली साड़ियां, चुनरी सबकी लाल ।
घेरे सब सखियाँ खड़ीं, पिया बजावत गाल । ।  

सुन सखि सावन आ गया, डारो झूला आज ।
पैंग मार हम उड़ चले, पिया बजाएं साज ।।

बादल भी सब उड़ चले, पिया न आये पास।
खुशियाली तो हर जगह, मनवा मोर उदास ।  ।
(संशोधित)
*******************************************************

8. आदरणीय लक्ष्मण रामानुज लड़ीवालाजी
सावन का गीत
==========

मुखड़ा - सखियाँ झूला झूलती,

            होकर हृदय विभोर

 

पड़ी फुहारें देखकर, नाचें मन का मोर

बागों में झूलें डलें, धूम मची चहुँ ओर |

शीतल मंद बयार में,

लेता हृदय हिलोर |

 

खन-खन खनके चूडियाँ, दिशि दिशि गूंजें शोर

मनवा डोले झूमते भीग रहे दृग कोर  |

छायी है खुशियाँ यहाँ,

किलकाते चहुँ ओर |

 

सावन के झूले करे, कुदरत का संकेत,

आगे पीछे झूलते, धूप-छाँव सम देत |

कुदरत भी रस घोलती,

नाचें मन का मोर |

 

साजन आयें लौटकर, देखे गाल गुलाब,

चन्द्रमुखी मृगलोचनी, तेरा नहीं जवाब |

सावन तेरी आँख में,

चंचल चित्त चकोर |

 

सावन ऋतू आई प्रियें, रिमझिम पड़ें फुहार,

पवन देव की बांसुरी, गाये मेघ मल्हार |

रंग बिरंगी ओढनी,

लिए प्रीत की भोर

 

सखियाँ गाती झूलना, कोयलियाँ री तान

मचकाती सब झूलती, बाबुल की मुस्कान |

लेती है अंगडाइयां,

मन में उठे हिलोर |

  

करती खूब कलोल (दोहे)

सावन की बौछार में, भीगा है संसार

झूलाझूले सब सखी, सुने मेघ मल्हार |

 

सजधज सखियाँ आ रही,कर सोलह शृंगार,

सावन की बौछार में, मने तीज त्यौहार |

 

मचकाती झूले सदा, करती खूब कलोल,

साजन आते याद है,सुन पक्षी के बोल |

 

बूंद बूंद बरसा रही, कुदरत करे कलोल,

सावन की बौछार में, भीगे खूब कपोल |

 

बदरा करते है कभी,  सावन की बौछार,

चमकाती बिजुरी कभी, सखियों का शृंगार |

 

चंद्रमुखी मृगलोचनी, तेरा नहीं जवाब

सावन के बौछार में, देखे गाल गुलाब |

कुण्डलिया

=========

झूला झूले सब सखी, कर सोलह शृंगार,

पावस ऋतु आते सभी, तीजों के त्यौहार

तीजो के त्यौहार, सुहागिन सभी मनाती

कुदरत भी माहौल, सदा खुशनुमा बनाती

कह लक्ष्मण कविराय, ईश को मानव भूला,

करे प्रकृति से प्यार, तभी खुशियों का झूला |

(2)

अमुआ तेरे बाग़ में, खुशियों की बौछार,

झूला डाले डार पर, उमड़ रहा है प्यार |

उमड़ रहा है प्यार, झूलने सखियाँ आती

बारिश की बौछार, सभी का तन महकाती

कह लक्ष्मण कविराय,हवा जब बहती पछुआ

झूला देते डाल, डार पर तेरी अमुआ |

(संशोधित)

********************************************

9. आदरणीय सुशील सरनाजी

दोहा छंद (सावन)
===============

सावन के घन देख के, नाचा   मन  का  मोर
हर्षित मन करने लगा ,पिया मिलन का शोर

बूंदों  की  बजने  लगी,  पायलिया  हर  ओर
पी  दरस  को  तरस गया,नैनों  का  हर कोर

मेघ मिलें जब मेघ से, शोर करें घनघोर

प्रेम गीत बजने लगें, सृष्टि में चहुँ ओर   .......... (सशोधित)

सावन  की  बौछार  में ,  झूला   झूले   नार
नयनों  की  होने  लगी ,  नयनों  से  ही रार

भीगी  बारिश  में  धरा , मिटा जेठ का ताप
घूंघट  में  लज्जा  बढ़ी , नैन  करें   उत्पात

सुर्ख  कपोलों  पर रुकी,बारिश की  इक बूँद
वो  सपनों  में  खो गयी , अपनी  आँखें मूँद

कुण्डलिया :

=========

हर मौसम से है बड़ा ,सावन मस्त महान
झूलों  में  झूलन  लगें, यौवन  के  दीवान
यौवन के दीवान ,लाज  सब  तज के आये
नखरेली  हर  नार ,  प्रीत  की  पैंग बढ़ाये
पहन  पीत  परिधान,  हर्ष  में  झूलें निडर
तृषा मिटायें नयन ,हसीं है मौसम अब हर


***************************************************

10. आदरणीय डॉ. गोपाल नारायन श्रीवास्तवजी
दोहा गीत
========
भीगा सावन आ गया
उठी घटा घनघोर

पेड़ों पर झूले पड़े
झूलें नवला नार
अम्बर से करता जलद
जल की रस-बौछार

रह-रह कर है नाचता
वन का मन का मोर

पुरवा की मातल हवा
उर को देती चीर
और कसकती देह में
आज पुरानी पीर
 
हवा खेलती वारि से
जल नूपुर का शोर

चार सहेली झूलती
रक्त-पीत पट धार
पेंग बढ़ाती शून्य में
है स्वच्छन्द विहार

सहमा सिमटा मौन है
आकुल भीत चकोर

झूले की प्रतियोगिता
झूले का संसार
जिसकी जितनी पेंग है
उतना ही व्यापार
 
सुध-बुध खोकर देखता
मानव  आत्म-विभोर
 
हवा थमेगी एक दिन
बीतेगी बरसात
झूला जायेगा उतर
रह जायेगी बात

स्वप्न सरीखा है जगत
शाश्वत  नही हिलोर

रोला छन्द
=========
बहती मस्त बयार  झूमती तरु की काया
लेकर मन्मथ मार  विहंसता सावन आया

झूले पर हैं  नार   लाल -पीली है सारी
यौवन मद का भार देखती दुनिया न्यारी

पेंग बढ़ाती एक   लहर उठती है प्यारी
उड़ते हैं परिधान   फहर उठती है सारी

यौवन का उल्लास दूर अम्बर तक फैला
सोलहवां  है साल वपुष हो  रहा विषैला

आया सावन मास  गंध अपनी बिखराये

लम्पट बन परिहास  मुग्ध मन को बौराये  

आता है प्रति वर्ष धरा पर  सावन प्यारा

जन मानस संतप्त  झूम उठता है सारा


कुण्डलिया
=========
आया सावन डाल पर   झूले का आनन्द
बिखर गया है वात मे जीवन का मकरंद  
जीवन का मकरंद  चार तरुणी मतवारी
गाती  सावन  गीत   उर्ध्व  की है तैयारी
प्रकट हुआ उल्लास अहो यौवन की माया
पीड़ा मन्मथ-मार  साथ मे  लेकर आया

(संशोधित )
****************************************************

11 आदरणीय सचिन देव जी
दोहे
===
आते ही सावन पड़ा, झूला अमुआ डाल

झूला झूलें गोरियां, उड़ें हवा में बाल             II 1 II

 

देख सखी छूटे नहीं, तेरा –मेरा हाथ

पेंग बढाऊं जोर से, देना मेरा साथ               II 2 II

 

मत पड़ जाना हे सखी, अबकी तू कमजोर  

झूले को लेकर चलें, परम शिखर की ओर    II 3 II

 

झूला ऊपर जब चले, मन में मचे उमंग

आता नीचे तो उठे,  मीठी एक तरंग       II 4 II

 

आज सहेली छेड़ दे, ऐसा सावन गीत

झूम-झूम बरसे घटा, आन मिले मनमीत    II 5 II

 

झूला झूलो जोर से, लेकिन रखना ध्यान

टूटे जो हड्डी कहीं, शादी में व्यवधान        II 6 II

 

झूल सकें झूला अगर, आप शाम के शाम

मिले अनोखा सुख रहे, जोड़ों में आराम        II 7 II

 

आज यहाँ इस मंच ने, उगले सावन गीत

नजर नही आती मगर, झूलों की अब रीत    II 8 II

(संशोधित )

*************************************************************

12. आदरणीय विनय कुमार सिंहजी
कुण्डलियाँ छन्द

==================
सावन आया देख के , उठा जो मन में वेग
चारो सखियाँ मिल गयीं , लगी लगाने पेंग
लगी लगाने पेंग , छुईं जब पेंड़ की डारी
चलने लगी समीर तभी कस के मतवारी
हर्षित हुआ किसान देख के मौसम प्यारा
लगने लगा नवीन उन्हें ये जग अब सारा
*******************************************************

13. आदरणीय रमेश कुमार चौहानजी
दोहा-गीत
======
रेशम की इक डोर से, बांधे अमुवा डार ।
सावन झूला झूलती, संग सहेली चार ।।

सरर सरर झूला चले, उड़ती आॅचल कोर ।
अंग अंग उमंग भरे, पुरवाही चितचोर ।।
रोम रोम आनंद भरे, खुशियां लिये हजार ।
सावन झूला झूलती, संग सहेली चार ।।

नव नवेली बेटियां, फिर आई है गांव ।
वही बाबूल का द्वार है, वही आम का छांव ।।
छोरी सब इस गांव की, बांट रहीं हैं प्यार ।
सावन झूला झूलती, संग सहेली चार ।।

सावन पावन मास है, धरती दिये सजाय ।
हरियाली चहुॅ ओर है, सबके मन को भाय ।।
सावन झूला देखने, लोगों की भरमार ।
सावन झूला झूलती, संग सहेली चार ।।
******************************************************

14. आदरणीया राजेश कुमारीजी
कुण्डलिया छंद
==========
सखियाँ झूला झूलती ,मिलकर देखो चार|
तीजो के त्यौहार में ,करके नव सिंगार||
करके नव सिंगार ,पहन परिधान सजीला|
सजे किनारी लाल ,रंग साड़ी का पीला||
गजरा पहने श्वेत ,श्याम कजरारी अखियाँ|
बढ़ा रही दो पेंग ,साथ बैठी दो सखियाँ||
***********************************************************

15. आदरणीय अशोक कुमार रक्तालेजी
दोहा-गीत
=======
सावन के झूले बँधे, लगी चहकने डाल

झूल रही सखियाँ मगन,
ऐसी पड़ी फुहार
अमुवा पे यौवन चढ़ा,
निखर गया शृंगार

तन लेता अँगड़ाइयां, कहता दिल का हाल

सुधियों की सौंधी महक,
अंग रही है चूम
हिरणी बन नर्तन करे,
मन मतवाला झूम

लहरा कर चलती पवन, पात दे रहे ताल
 
कहे महावर से छनक,
पायल की झंकार
आज बुला मनमीत को,
लूँ झौंके दो चार

सुनकर लट व्याकुल हुई, चूम रही है गाल
******************************************************

16. आदरणीय अरुण कुमार निगमजी
सावन आया याद (रोला गीत)
===================
देख पुराना चित्र, पिया ! भर अँखियाँ आईं
सावन आया याद, याद कुछ सखियाँ आईं ||

वह अमुवा की डाल, और सावन के झूले
मस्ती  वाली  पेंग, भुलाये  से  ना  भूले
नवयौवन  का  भार, लचकती  हुई  कमरिया
फिसल गई बन मीन, अचानक कहाँ उमरिया

देख घटा मशरूम   सरीखी स्मृतियाँ आईं
सावन आया याद, याद कुछ सखियाँ आईं ||

वह सोलह सिंगार और वेणी का गजरा
झुमका  सूता हार, मेंहदी माहुर कजरा
खनखन चूड़ी हाथ,, कमर कसती करधनिया
बिंदिया चमके माथ, पाँव  बिछिया पैंजनिया

हौले - हौले  कान  कही कुछ  बतियाँ आईं
सावन आया याद, याद कुछ सखियाँ आईं ||

अब  सावन  कंजूस, बाँटता बूँदें गिनगिन
आवारा  हैं  मेघ, ठहरते  हैं  बस  दो  दिन
लुप्त  हो  रहे  मोर, कटीं अमुवा की डालें  
दूषित पर्यावरण,  कर रहा नित हड़तालें

ले उन्नति का नाम, सिर्फ अवनतियाँ आईं
सावन  आया  याद, याद कुछ सखियाँ आईं ||
******************************************************************

17. आदरणीय सत्यनारायण सिंहजी
कुण्डलिया
=======
झूले सावन के पडे, रिमझिम पडे फुहार|
देखो झूला झूलती, ललनाएँ मिल  चार||
ललनाएँ  मिल चार, गीत सावन के गातीं|
पहन चुनरिया पीत, मीत मन प्रीत जगातीं||
छबि सजनी अति रम्य, देख साजन सुधि भूले|
झूल गयी पिय बांह, मनस सावन के झूले||
***********************************************************************

Views: 8147

Replies to This Discussion

आदरणीय सौरभ जी , वैधानिक त्रुटि के संशय निवारण एवं संशोधित पद के प्रतिस्थापन्न हेतु आपका हार्दिक आभार। सर मेरे रचना कर्म को देखते हुए क्या आप ऐसा समझते हैं कि मुझे और तथा ओर  का अंतर मालूम नहीं होगा ? ये मात्र टंकण में निगाह की चूक हुई है। गूगल में टंकण करते समय और के कई विकल्प एक साथ आते हैं बस प्रथम विकल्प पर क्लिक हो गया और त्रुटि हो गई। दूसरा, पदांत में 'और' का कोई मतलब ही नहीं है फिर 'ओर' के स्थान पर 'और' का प्रयोग क्योँ होगा ? खैर त्रुटि तो त्रुटि है कारण कुछ भी हो। आपकी इस सूक्ष्म समीक्षा का हार्दिक आभार। कृपया बनाये रखें।  धन्यवाद। 

आदरणीय सुशील सरनाजी, आपकी समझ पर हम प्रश्न नहीं उठा रहे. बल्कि रचनाकारो और पाठकों के प्रयासों में व्याप गयी लापरवाही पर हम अपनी बात साझा कर रहे थे. अन्यथा भान तो आपको भी होगा कि हृदय को ह्रदय और शृंगार को श्रृंगार लोग अब पूरे होशोहवास में करते हैं ! और जहाँ तक ओर को और की तरह लिखने का प्रश्न है, आप आँखें खुली रखियेगा. इसी मंच पर कई प्रबुद्ध रचनाकार और पाठक आपको मिल जायेंगे. मुझे प्रसन्नता होगी यदि मैं गलत साबित होता हूँ.
सादर

आदरणीय सौरभ भाईजी

" चित्र से काव्य तक छंदोत्सव" अंक - 51 के संकलन में मेरी रचना नहीं आ पाई ।  नेट की समस्या और विभिन्न कारणों से संकलन पर मेरी नज़र आज पड़ी । आपकी सुविधा हेतु  पूरी रचना पुनः पोस्ट कर रहा हूँ। एक निवेदन -  संकलन में रचनाकारों को क्रम मिले [ 1  2  3  ]  तो सहज ही पता लग जाता है कि इस उत्सव में कुल कितने प्रतिभागी हैं। 

सादर 

दोहे - प्रथम प्रस्तुति

 

<-> <-> <-> <-> <-> <-> <->

 

पेड़ों पर झूले पड़े, सावन मास बहार।

बारी बारी झूलना, कहती सखियाँ चार॥

झोंटे देती पैर से, तेज़ हो गई चाल।

अंग-अंग सब झूलते, दर्शक हुए निहाल॥

 

भीड़ बहुत है बाग में, सुंदर  यह संयोग।

झूले का लेते मज़ा, जोश दिलाते लोग॥

 

यमुना के तट कृष्णजी, झूले राधा संग। 

आज वही आनंद है, और वही है रंग॥

 

सजी फूल से वेणियाँ, लाल पीत परिधान।

हरियाली चहुँ ओर है, महक उठा उद्यान॥

 

झूम झूमकर झूलना, पुलकित सकल शरीर।

जाने कब मौका मिले, सखियाँ हुई अधीर॥

 

मौसम है मस्ती भरा, फँसी डोर में जान।

साथ चाहते झूलना, बूढ़े प्रौढ़ जवान॥

 

.....................................................................

 

 

 

 

आदरणीय अखिलेशभाईजी,
आयोजन में आपकी प्रस्तुति भूलवश छूट गयी. आपका हार्दिक आभार कि आपने भूल की ओर ध्यान दिलाया. आपकी रचना को यथास्थान स्थापित कर रहा हूँ.

क्रमवार नाम देने का सुझाव का स्वागत है. वस्तुतः क्रम संख्या देना यह छूट गया है.

नेट की समस्या से मैं भी बुरी तरह से झेल रहा हूँ. इस विषय पर आदरणीय मिथिलेशजी से भी विशद चैटिंग हुई है. ब्राउजर बदल लिया है मैंने. सुधार हुआ. लेकिन अब एक नयी समस्या आ रही है. ब्राउजर ओबीओ का लोड ही नहीं ले रहा है. या तो ब्राउजर हैंग हो जा रहा है या, थोड़े देर बाद कनेक्शन ही टूट जा रहा है. जबकि अन्य कुछ साइट ठीक-ठाक खुल रहे हैं. यह भी है, कि मैं आजकल डोंगल से नेट यूज कर रहा हूँ, हो सकता है रोमिंग में यह कायदे से ट्रैफ़िक मेण्टेन न कर पा रहा हो. संभवतः, यह समस्या बरसात के कारण् अभी हो.

सादर

आदरणीय, अभी देख रहा हूँ, कि मैंने अपनी संकलित रचनाओं के साथ अपना नाम देना ही भूल गया था. इसका भी सुधार किया हूँ. 

यह तुरत परिणाम प्रस्तुत करने के प्रतिफल हैं.. हा हा हा..  :-)))

परम आ. सौरभ जी सादर प्रणाम, 

                 चित्र से काव्य तक छन्दोत्सव  अंक ५१ के सफल आयोजन एवं संकलन हेतु हार्दिक बधाई. मुझे खेद है कि,  पिछले एक माह से पत्नी तथा बेटे की स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहा हूँ परिस्थिति  अनुकूल न होने  के कारण मन  कहीं  रम  नहीं रहा  यही  कारण है की, आज कल  मंच पर मेरी उपस्थिति और  सहभागिता  प्रभावित हुई है. आदरणीय जिसके लिए मैं क्षमा चाहता हूँ.   समस्त प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई 

सादर 

आदरणीय सत्यनारायणभाईजी,  आयोजनों से आपकी संलग्नता अनुकरणीय है. किन्तु जिन परिस्थितियों में आप घिरे हैं उनमें परिवार को महत्तम समय देना अनिवार्य है.

आपकी पत्नी तथा पुत्र के स्वास्थ्य की मंगलकामनाओं के साथ आपको हार्दिक शुभकामनाएँ दे रहा हूँ. 

सादर

RSS

कृपया ध्यान दे...

आवश्यक सूचना:-

1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे

2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |

3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |

4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)

5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |

6-Download OBO Android App Here

हिन्दी टाइप

New  देवनागरी (हिंदी) टाइप करने हेतु दो साधन...

साधन - 1

साधन - 2

Latest Activity

Sushil Sarna commented on लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर''s blog post दोहा पंचक - राम नाम
"वाह  आदरणीय लक्ष्मण धामी जी बहुत ही सुन्दर और सार्थक दोहों का सृजन हुआ है ।हार्दिक बधाई…"
yesterday
सुरेश कुमार 'कल्याण' posted blog posts
yesterday
दिनेश कुमार posted a blog post

प्रेम की मैं परिभाषा क्या दूँ... दिनेश कुमार ( गीत )

प्रेम की मैं परिभाषा क्या दूँ... दिनेश कुमार( सुधार और इस्लाह की गुज़ारिश के साथ, सुधिजनों के…See More
yesterday
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' posted a blog post

दोहा पंचक - राम नाम

तनमन कुन्दन कर रही, राम नाम की आँच।बिना राम  के  नाम  के,  कुन्दन-हीरा  काँच।१।*तपते दुख की  धूप …See More
yesterday
Sushil Sarna posted blog posts
yesterday

सदस्य टीम प्रबंधन
Saurabh Pandey replied to Admin's discussion 'ओबीओ चित्र से काव्य तक' छंदोत्सव अंक 162 in the group चित्र से काव्य तक
"अगले आयोजन के लिए भी इसी छंद को सोचा गया है।  शुभातिशुभ"
Sunday

सदस्य टीम प्रबंधन
Saurabh Pandey replied to Admin's discussion 'ओबीओ चित्र से काव्य तक' छंदोत्सव अंक 162 in the group चित्र से काव्य तक
"आपका छांदसिक प्रयास मुग्धकारी होता है। "
Sunday

सदस्य टीम प्रबंधन
Saurabh Pandey replied to Admin's discussion 'ओबीओ चित्र से काव्य तक' छंदोत्सव अंक 162 in the group चित्र से काव्य तक
"वाह, पद प्रवाहमान हो गये।  जय-जय"
Sunday

सदस्य टीम प्रबंधन
Saurabh Pandey replied to Admin's discussion 'ओबीओ चित्र से काव्य तक' छंदोत्सव अंक 162 in the group चित्र से काव्य तक
"आदरणीया प्रतिभाजी, आपकी संशोधित रचना भी तुकांतता के लिहाज से आपका ध्यानाकर्षण चाहता है, जिसे लेकर…"
Sunday

सदस्य टीम प्रबंधन
Saurabh Pandey replied to Admin's discussion 'ओबीओ चित्र से काव्य तक' छंदोत्सव अंक 162 in the group चित्र से काव्य तक
"आदरणीय अशोक भाई, पदों की संख्या को लेकर आप द्वारा अगाह किया जाना उचित है। लिखना मैं भी चाह रहा था,…"
Sunday
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' replied to Admin's discussion 'ओबीओ चित्र से काव्य तक' छंदोत्सव अंक 162 in the group चित्र से काव्य तक
"आ. प्रतिभा बहन सादर अभिवादन। सुंदर छंद हुए है।हार्दिक बधाई। भाई अशोक जी की बात से सहमत हूँ । "
Sunday
अखिलेश कृष्ण श्रीवास्तव replied to Admin's discussion 'ओबीओ चित्र से काव्य तक' छंदोत्सव अंक 162 in the group चित्र से काव्य तक
"आदरणीय लक्ष्मण भाईजी, हार्दिक धन्यवाद  आभार आपका "
Sunday

© 2024   Created by Admin.   Powered by

Badges  |  Report an Issue  |  Terms of Service