"चित्र से काव्य तक" अंक-2 प्रतियोगिता से संबधित निर्णायकों का निर्णय मेरे पास आ गया है जिसे आप सब तक पहुँचाने के दायित्व का निर्वहन करने का एक प्रयास कर रहा हूँ | यह अत्यंत प्रसन्नता का विषय है कि लगातार पाँच दिनों तक चली यह प्रतियोगिता पछले अंक-१ की तुलना में बड़ी ही उत्साहवर्धक रही जिसके अंतर्गत अंत तक पिछली ५१६ रिप्लाई की तुलना में कुल १०२५ रिप्लाई आयीं हैं जिसमें अधिकतर गज़ल, कुंडली, घनाक्षरी, रुबाई, व छंदमुक्त सहित अनेक विधाओं में मनभावन रचनाएँ प्रस्तुत की गयीं| इस बारे में सबसे खास बात तो यह है कि भाई योगराज प्रभाकर जी द्वारा ओ बी ओ पर पहली बार मुकरियां पेश की गयीं जो अधिकतर मित्रों द्वारा सराही गयीं इसके अतिरिक्त यह विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि प्रतिभागियों में एक ओर जहाँ पर आदरणीय सौरभ पाण्डेय जी नें अंत तक अपनी बेहतरीन टिप्पणियों के माध्यम से सभी प्रतिभागियों व संचालकों में आपसी संवाद कायम रखा तो वहीं दूसरी ओर आदरणीया शारदा मोंगा जी नें अपनी अनेक रचनाओं के माध्यम से चित्र आधारित अभिव्यक्ति देने का प्रयास तो किया ही साथ-साथ उन्होंने कृष्ण-भक्ति भाव को इस चित्र से जोड़ते हुए का अपनी रचनाधर्मिता का अद्वितीय उदाहरण भी प्रस्तुत किया........ उनके द्वारा अंत में पोस्ट की गयी रचना "सिया,शोकग्रस्तिता एकाकिनी......." सभी मित्रों के मन को बहुत ही भायी | इस प्रतियोगिता के आयोजकों एवं संचालकों यथा भाई योगराज जी, भाई बागी जी, आचार्य "सलिल" जी, भाई तिलक राज कपूर जी, भाई राणा जी, भाई धर्मेन्द्र जी आदि सहित अन्य मित्रों नें भी प्रतियोगिता से बाहर रहकर मात्र उत्साहवर्धन के उद्देश्य से ही अपनी-अपनी स्तरीय रचनाएँ तो पोस्ट कीं ही साथ-साथ अन्य साथियों की रचनायों की खुले दिल से समीक्षा व प्रशंसा भी की जो कि इस प्रतियोगिता की गति को बढ़ाने में उत्प्रेरक का काम करती रहीं| इस प्रतियोगिता के अंतर्गत पोस्ट की गयीं प्रायः अधिकतर रचनाएँ दर्शाए गए चित्र पर काफी हद तक आधारित थीं फिर भी ऐसा देखा गया कि बहुत सी कवितायेँ स्तरीय तो थीं परन्तु वह चित्र की आत्मा तक नहीं पहुँच सकीं........आशा है कि माह जून में होने वाली अगली प्रतियोगिता में इस दिशा में अपेक्षित सुधार आएगा...... वास्तव में हमनें इस प्रतियोगिता को एक ऐसे साहित्य-यज्ञ की तरह महसूस किया है जिससे उत्पन्न सुगन्धित काव्यमय वातावरण के संपर्क में आने पर मित्रों के हृदय से साहित्य सरिता की अगणित काव्य धाराएँ फूट पडतीं हैं |
इस साहित्य-यज्ञ में काव्य रूपी आहुतियाँ डालने के लिए के लिए सभी ओ बी ओ मित्रों हृदय से का बहुत-बहुत आभार...
चित्र की आत्मा तक पहुँचती हुई व दृश्य में अदृश्य को चित्रित करती हुई अनमोल रचना
: आचार्य संजीव वर्मा सलिल
//एक कविता- मैं समय हूँ करी किसने मूढ़ता यह? किया भावी का अमंगल??* |
क्या बताऊँ?, हमारे ही |
प्रतियोगिता का निर्णय कुछ इस प्रकार से है...
प्रथम स्थान: श्री सौरभ पाण्डेय जी सुषमा की रौनक को रहा समर्पित लोभ-लाभ की आँच उबलता क्यों मानव कर्कश साज़ लिये... ? |
द्वितीय स्थान : श्री अरुण पाण्डेय "अभिनव" जी छिटपुट : - मोर हूँ कंक्रीटों का ये जंगल और हरियाली है कुंद ठूंठ की लहरें चतुर्दिक घोर नाउम्मीदी की धुंध ! है भयानक दौर और मैं ढूँढता एक ठौर हूँ मैं तुम्हारे शहर में एक चोर हूँ मैं मोर हूँ ! घर हमारा अब तुम्हारा हो गये हम बे सहारा मूक हूँ समझो इशारा ! रात अंधियारी न समझो मैं चमकती भोर हूँ मैं मोर हूँ !!// |
प्रथम व द्वितीय स्थान के उपरोक्त दोनों विजेताओं को सम्पूर्ण ओ बी ओ परिवार की ओर से बहुत-बहुत बधाई...
उपरोक्त दोनों विजेता आगामी "चित्र से काव्य तक- प्रतियोगिता अंक २" के निर्णायक के रूप में भी स्वतः नामित हो गए हैं |
अंत में हम सभी की ओर से इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के सदस्यों, आदरणीय कुंवर योगेन्द्र बहादुर सिंह उर्फ़ "आलोक सीतापुरी"जी व आदरणीय श्री चैन सिंह "शेखावत" जी का विशेष रूप से आभार ..........
जय ओ बी ओ !
सादर:
अम्बरीष श्रीवास्तव
Tags:
सौरभ पांडेय जी और अरुण पांडेय जी
aap dono ko bahut bahut badhai
भाई अरुण पाण्डेय ’अभिनव’ जी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ.
संवेदनशील हृदय की कोई बात क्यों न हो पारे की तरह उतरती जाती है.
मैं संदर्भ दे रहा हूँ आपके उस कथन का जिसमें आपने अपनी रचना को हड़बड़ी में लिखा हुआ बताया था.
इस हड़बड़ी को मेरा नमस्कार.
हर रचना का अपना कैनवास हुआ करता है और उसीके अनुरूप वह स्वयं को बुनती जाती है. रचनाकार उस कैनवास पर ही समय लगाता है जिसका आकार-विस्तार कईएक बात पर निर्भर करता है. आप सुधीजनों को मेरा प्रयास भाया है, मेरा मन आज कुछ और नत-मस्तक हुआ है. मैं अपने प्रवास में होने के कारण आपसबों के समक्ष विलम्ब से उपस्थित हो पारहा हूँ, इसका हार्दिक खेद है. चर्या थोड़ी अतुकांत हो जाती है.
आदरणीय आचार्य सलिलजी की रचना को पुनः प्रस्तुत कर आपने रचनाधर्मिता और लेखन-संस्कार के क्रम में वैचारिक प्रौढ़ता के आवश्यक विन्दुओं को रेखांकित किया है. इस हेतु आभार.
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2025 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |