भूख और थकावट से चूर दोनों असहाय भाई-बहन एक-दूसरे से लिपट कर लेट गये.
आज सुबह के भूकम्प में अपने मां-पापा को खो देने के बाद से ये छः वर्षीय भाई ही तो उसका सम्बल था.
दो वर्ष छोटी बहन को ऐसा लग रहा था जैसे अपने भाई के सीने पर सर रख देने से ही उसकी सारी समस्याओं का निदान हो गया हो.
अचानक खयाल आया, उसके भाई के लिये आखिर सम्बल कौन है ?
उसके नन्हे हाथ अनायास भाई के गालों पर फैल गये आँसुओं को साफ़ कर उसके धूल भरे बालों को सहलाने लगे.
==================
मौलिक एवं अप्रकाशित
Comment
//दूसरे, लघुकथा में अचानक खयाल आया, उसके भाई के लिये आखिर सम्बल कौन है ? के भाव को तनिक और व्यावहारिक स्वरूप दिया जा सकता है. संभव है, भाई गणेश जी का आशय यही है.//
जी आदरणीय सौरभ भईया, आप बिलकुल ठीक कह रहे हैं.
//सतत और दीर्घकालिक अभ्यास करते चलें हम. अन्यथा, कोई ’विशिष्ट पाठक’ अपनी असंवेदनशीलता के वशीभूत यह चेंपना नहीं भूलेगा कि ऐसों को कोई सुझाव देना बेकार है, जब उसको मानना ही नहीं है. जबकि बात यह है ही नहीं.//
जी भईया, ’विशिष्ट पाठक’ अपनी असंवेदनशीलता के वशीभूत कुछ भी चेप सकते हैं.
आपदा की स्थितियाँ कितनी निर्मम और कैसी भयावह होती हैं कि उनके तिरोहित होते ही न केवल वातावरण की भौतिक दशा में बल्कि मनस के सहज आयाम एवं वयस-सुलभ भावुक संप्रेषणों तक में आमूलचूल परिवर्तन हो चुका होता है.
बाल मनोविज्ञान के विशेष पहलू को सामने लाती इस लघुकथा के लिए बधाई.
इस प्रस्तुति के माध्यम से मेरे दोनों अनन्य अनुजों में हुई चर्चा रोचक तो है ही, बहुपक्षीय भी है.
सत्य है, चार साल की सामान्य बच्चियाँ या छः साल के औसत बच्चे जिस उन्मुक्त अनुभवहीनता को जीते हैं, वहाँ लघुकथा में वर्णित सोच सहज गले नहीं उतरती. लेकिन आपदाग्रस्त वातावरण कोई सामान्य दशा नहीं हुआ करता, न उस दशा में व्यवहार वयस-सुलभ और सहज ही होता है. अवश्य संभव है, बच्ची के मन में वयस्कों की तरह उच्च भाव न आये हों और न उसके मन में अपने अबोध किन्तु संकेन्द्रित दिखते भाई का सम्बल बन जाने का दम बना होगा. लेकिन परिस्थितियों का दवाब अवश्य औसत सोच के परे चला गया होगा, इसमें कोई शक नहीं है. वह भी उस परिस्थिति में जब दोनों ने अपने माँ-बाप को देखते ही देखते ही खो दिया हो. उसका interpretation कोई रचनाकार अपनी संवेदना के अनुरूप करे तो सहज स्वीकार्य होना चाहिये. उन पलों का व्यवहार बाल-मनोविज्ञान की सामान्य दशा से परिचालित हो ही नहीं सकता.
दूसरे, लघुकथा में अचानक खयाल आया, उसके भाई के लिये आखिर सम्बल कौन है ? के भाव को तनिक और व्यावहारिक स्वरूप दिया जा सकता है. संभव है, भाई गणेश जी का आशय यही है.
सतत और दीर्घकालिक अभ्यास करते चलें हम. अन्यथा, कोई ’विशिष्ट पाठक’ अपनी असंवेदनशीलता के वशीभूत यह चेंपना नहीं भूलेगा कि ऐसों को कोई सुझाव देना बेकार है, जब उसको मानना ही नहीं है. जबकि बात यह है ही नहीं.
कुछ भी हो, आपदा की स्थितियों में बालमन की सोच के आयाम में आये परिवर्तनों को शाब्दिक किये जाने का सुन्दर प्रयास हुआ है.
शुभेच्छाएँ
....//मैं भी बच्चों का मनोविज्ञान खूब समझता हूँ. //
इसके माने क्या, भैया ?.....
माने बताने की जरुरत है क्या ? यदि हाँ तो मेरी उक्त टिप्पणी को शून्य समझे.
//तो फ़िर वो एक्स्ट्रा आर्डिनरी सोच वाली ही है भैया....हा हा हा हा//
ऐसा ! फिर तो वाह वाह, बहुत खूब, क्या बेहतरीन लघुकथा लिखी है, ढेरों बधाईयाँ.
तो फ़िर वो एक्स्ट्रा आर्डिनरी सोच वाली ही है भैया....हा हा हा हा
//मैं भी बच्चों का मनोविज्ञान खूब समझता हूँ. //
इसके माने क्या, भैया ?
//लेकिन किसी असामान्य घटना के बाद लोगों का स्वभाव आश्चर्यजनक रुप से बदल जाता है//
भाई जी अन्य लोगों और एक चार साल की बच्ची में अंतर है, भूकंप के बाद डर के माहौल में एक पौढ़ सोच बिलकुल गले नहीं उतरता, मैं भी बच्चों का मनोविज्ञान खूब समझता हूँ. हां यदि पात्र एक्स्ट्रा आर्डिनरी हो तो कुछ भी संभव है.
मैंने पहले भी एक बात कही है... यह संभव है कि बगैर यह सोचे वो भाई के लिए संबल बन जाय.
आदरणीय गणेश भैया,
एक साधारण परिवेश और वातावरण में बच्ची का इस तरह का सवाल उठाना
//अचानक खयाल आया, उसके भाई के लिये आखिर सम्बल कौन है ?//
कुछ अजीब सा लगता है.और आपका इस तरह की शंका का उठना वाजिब लगता है.
लेकिन किसी असामान्य घटना के बाद लोगों का स्वभाव आश्चर्यजनक रुप से बदल जाता है. एक चार साल की बच्ची का भूकम्प आने के बाद, जब उसके मां बाप की मृत्यु हो गयी हो, इस तरह विचार इसी बात का द्योतक है.
आशा है मेरी कथा के मनोविज्ञान को समझाने का मेरा प्रयास आपकी शंका का समाधान कर दिया होगा
सादर.
//अचानक खयाल आया, उसके भाई के लिये आखिर सम्बल कौन है ?//
महज चार वर्ष की उम्र में इतनी बड़ी बात का ख्याल आना...तनिक अटपटा लगता है शुभ्रांशु भाई. हालाकि यह संभव है कि बगैर यह सोचे वो भाई के लिए संबल बन जाय.
लघुकथा पर सुन्दर प्रयास है, बधाई इस सृजन हेतु.
आदरणीय विरेन्द्र जी,
कथा के साथ अपने आप को जोड़ने के लिये धन्यवाद.
सादर.
आदरणीय पाण्डेय जी ... भाव भीनी और मार्मिक रचना!.
सुन्दर प्रस्तुती के लिए सादर बधाई.!
आदरणीय श्री सुनील जी.
कथा के साथ अपनी भावनाओं को जोड़ने के लिये आभार.
सादर.
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2025 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |
You need to be a member of Open Books Online to add comments!
Join Open Books Online