पिछले दो वर्षों की तरह इस वर्ष भी ‘गुफ़्तगू कैम्पस काव्य प्रतियोगिता’ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए छात्र-छात्राओं से प्रविष्टियां आमंतित्रत की गई हैं।
किसी भी शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं ही इस प्रतियोगिता में शिरकत कर सकते हैं।
प्रतियोगिता के अंतर्गत प्राप्त होने वाले सभी प्रविष्टियों में से चुने हुए 20 प्रतिभागियों से काव्य पाठ कराया जाएगा, इस मौके पर मौजूद अतिथि इन प्रतिभागियों को अंक देंगे। सभी के अंकों को जोड़ने के बाद विजेता की घोषणा मंच पर ही कर दी जाएगी।
प्रथम स्थान पाने वाले को 2100 रुपए, द्वितीय वाले को 1500 रुपए और तीसरे स्थान हासिल करने वाले को 1000 रुपए नकद और प्रशस्ति पत्र दिये जाएंगे। इसके अलावा दस प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के अंतर्गत 500-500 रुपए की किताबें दी जाएंगी।
प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तिथि ३० जुलाई 2013 है।
प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए निम्नलिखत सामग्री कोरियर या रजिस्टर्ड डाक से भेजनी है।
1.दो रचनाएं (कविता, गजल,गीत, नात आदि)
2.मौलिकता प्रमाणपत्र (एक सादे कागज पर लिखकर प्रमाणित करें की यह रचना आपकी है)
3. पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो
4.बायोडाटा (डाक का पता, मोबाइल और फोन नंबर सहित)
5.अध्ययनरत संस्थान के परिचय पत्र की फोटोकॉपी.
भेजने का पता-
संपादक-गुफ्तगू
123ए-1,हरवारा,धूमनगंज,इलाहाबाद-211011
मोबाइल नंबररू 9889316790,9335162091,9453004398
वर्ष २०११ में यह आयोजन 30 अक्तूबर 2011 को किया गया। जिसकी अध्यक्षता मशहूर शायर मुनव्वर राना की थी,जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के तत्कालीन कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ मौजूद थे।
वर्ष २०१२ में यह आयोजन २ अक्तूबर २०१२ को किया गया। जिसकी अध्यक्षता मशहूर शायर एहतराम इस्लाम की थी,जबकि मुख्य अतिथि के रूप में मश्हूर गीतकार सोम ठाकुर मौजूद थे।
नोट-. विशेष परिस्थिति में पुरस्कार की राशि बढ़ाई/ घटाई जा सकती है।
Tags:
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |