बदरपुर में होली पर कवियो की चौपाल ने बिखेडा गुलाल
लाल कला मंच ने मनाया होली पर रंग अबीर उत्सव
सोनू गुप्ता
नई दिल्लीःलाल कला,सांस्कृतिक एवं सामाजिक चेतना मंच(रजि.) द्वारा सामाजिक भाईचारे का पावन पर्व होली के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक सरस काव्य गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मिला जुला रुप रंग अबीर उत्सव-2014(काव्य गोष्टी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम) का आयोजन अल्फा शैक्षणिक संस्थान,मीठापुर के प्रांगण में वरिष्ठ सामाजसेवी डा. के.के. तिवारी की अध्यक्षता में समपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि कामरेड जगदीश चंद्र शर्मा ने दीप जलाकर किया। इसके बाद लाल बिहारी लाल के सरस्वती वंदना-ऐसा माँ वर दे/विद्या के संग-संग/सुख समृद्धि से सबको भर दे, से शुरु हुआ। कार्यक्रम के अतिथि के रुप में कामरेड जगदीश चंद्र शर्मा, समाजसेवी आत्मा राम पांचाल,गिरीश मिश्रा तथा हैलो भोजपुरी नेट एवं प्रिंट मैगजीन (मासिक) के संपादक राजकुमार अनुरागी थे। इस कार्यक्रम का संयोजन दिल्ली रत्न श्री लाल बिहारी लाल का था तथा संचालन वरिष्ठ साहित्यकार शिव प्रभाकर ओझा ने किया। इस अवसर दिल्ली से त्रिविध भाषाओं(हिन्दी,भोजपुरी एवं अंग्रैजी) में प्रकाशित हैलो भोजपुरी मासिक पत्रिका के मार्च 2014 (होली विशेषांक) अंक का अतिथियो द्वारा लोकार्पण भी किया गया। संस्था द्वारा अतिथियों को विभिन्न पत्रिकाओं द्वारा सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में स्थानीय विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं दर्जनों कवियों ने भी इस समारोह मे भाग लिया जिसमें-राकेश महतों, रवि शंकर, कृपा शंकर,के.पी. सिंह,दिवाकर मिश्रा, लाल बिहारी लाल ने कहा-
होली –होली की तरह मिल के मनायें संग।
जतन करें मिज जूल के बिखरे खुशी के रंग।।
इसके अलावें ,डा. आर .पी. सिंह,राजेश कुमार,रमाकांत दास,भवानी शंकर शुक्ला,मा. गिरीराज शर्मा, जय प्रकाश गौतम, महेन्द्र प्रीतम, आकाश पागल, सुररेश मिश्र फरियादी, विजय कुमार, गौरव बिन्दल, मुरारी कुमार,मनोज सिंह,मलखान सैफी ,पी,एस.भारती,उमेश चंद्र,पं नरेश शर्मा सहित अनेक गन्य-मान्य ब्यक्ति मैयूद थे। अन्त में संस्था के अध्यक्ष श्रीमती सोनू गुप्ता ने आये हुए कवियो, विभिन्न स्कूल से आये हुए बच्चों एं अतिथियों सहित शिक्षको को धन्यवाद दिया।
प्रस्तुति
लाल बिहारी गुप्ता लाल,
सचिव लाल कला मंच
फोन-9868163073
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |
You need to be a member of Open Books Online to add comments!
Join Open Books Online