For any Query/Feedback/Suggestion related to OBO, please contact:- admin@openbooksonline.com & contact2obo@gmail.com, you may also call on 09872568228(योगराज प्रभाकर)/09431288405(गणेश जी "बागी")

संवेदनाओं की सजग अभिव्यक्ति है ‘सजग कवितायें’

 

पुस्तक का शीर्षक : सजग कवितायेँ

रचनाकार : श्री सत्यपाल सिंह ‘सजग’

प्रकाशक: आरती प्रकाशन , लालकुआं (उत्तराखंड)

पुस्तक मूल्य: 150/- रू० मात्र

 

सजगता और संवेदनशीलता साथ-साथ चलें तो लेखन जहाँ तथ्यों को सटीकता से अभिव्यक्त करता है, वहीं अपने भाव पक्ष के कारण सुहृद पाठकों के मन में सहजता से स्थान भी बना लेता है. “सजग कवितायें” काव्य-पुस्तक कवि श्री सत्यपाल सिंह ‘सजग’ जी की संवेदनशील सजगता की ही मूर्त अभिव्यक्ति है.

 

कविताओं की विषयवस्तु सामान्य जन-जीवन से इस तरह जुड़ी है कि ये पाठक को अपने ही आस पड़ोस की बात प्रतीत होती है. संग्रह की कवितायेँ बिना किसी कृत्रिमता के आवरण को ओढ़े मन में उमड़े आशु भावों की यथा अभिव्यक्ति हैं. बिना किसी गूढ़ चिंतन, मनन, मंथन, दार्शनिक विवेचन, इत्यादि के कवि नें सीधे ही अपने हृदय की संवेदनशीलता को आपके समक्ष प्रस्तुत किया है. कवि नें अपने इस प्रथम काव्य संग्रह में ईशवंदन, देशवंदन, सर्वधर्म समभाव, त्योहारों का उल्लास, वैयक्तिक संस्मरण, ओज, शृंगार, हास्य-व्यंग, सामाजिक समस्याएँ, सामाजिक कुरीतियाँ, राजनैतिक अवमूल्यन, दिशा निर्देशन सब कुछ सँजोने का प्रयास किया है.

 

सामयिक परिपेक्ष में, गांधी जी के तीन बंदरों का इंगित ले कर अफसरशाहों और सियासतदानों के नकारेपन पर व्यंग करते हुए आप कहते हैं:

/ रिश्वत ने कीं आँखें बंद/ मँहगाई से मुँह है बंद/ कान मूँदता भ्रष्टाचार/सभी तरह से हैं लाचार /

वहीं आम जन के मन में बसते ऐसे भारत की परिकल्पना जहाँ राजनैतिक शुचिता का निर्वाह हो, उसे शब्द देते हुए आप कहते हैं:

/ देश के उत्थान की रफ़्तार न अवरुद्ध हो / नववर्ष में शायद कहीं अब राजनीति शुद्ध हो /

 

शहरीकरण, मशीनी जीवन शैली, भागमभाग भरी ज़िंदगी इस सब का अभिन्न हिसा होते हुए भी मन में गाँव की सादगी को बसाए भारत की सटीक छवि कवि ‘सजग’ गाँव में ही बसी पाते हैं. तभी तो त्योहारों के उल्लास में लेखनी कहती है

/ कोयल गाये गीत बसन्ती, कागा खुश है काँव में/ सचमुच मेरा भारत बसता है अब तक भी गाँव में /  

 

आपका दायित्वबोध दैनिक जीवन शैली में व्याप्त बहुत छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज नहीं कर पता, आखिर करे भी कैसे संवेदनशील हृदय अपने ही बंधुजनो को हर खतरे से पहले ही आगाह जो करना चाहता है.

औद्योगिक इकाइयों के श्रमिकों को रक्षा उपकरणों के उपयोग करने का निवेदन करती ये पंक्तियाँ

(/ अपनाएं संकल्प कर, रक्षा के उपकरण/ हो दुर्घटना मुक्त संस्था, शुद्ध हो वातावरण/ )

या फिर सड़कमार्ग पर सुरक्षा मानकों की अवहेलना करने वाले मुसाफिरों से सुरक्षित यात्रा का आग्रह करती ये पंक्तियाँ,

(स्कूटी या स्कूटर पर, मोटरसायकिल टूव्हीलर पर / सफ़र करें तो सबसे पहले सर के ऊपर हैलमेट पहनें / ना बैठाएं तीन सवारी, ओवरटेक रिस्क है भारी / धीरे चलें सुरक्षित जाएं, सुखद सफ़र, आनंद उठाएं/ )

कवि द्वारा लेखन के माध्यम से सामाजिक दायित्व निर्वहन की सुन्दर बानगी प्रस्तुत करती हैं.

 

किसी भी औद्योगिक इकाई की नींव उसके श्रमिक ही होते हैं, यदि संस्थान व नीति नियंता इस मूल इकाई को उपेक्षित छोड़ दें तो क्या तरक्की संभव है. संस्थान संचालकोण के लिए बिलकुल ज़मीनी बात कहती हैं कवि की ये पंक्तियाँ:

/ यूनिट का मजदूर यदि होगा अति प्रसन्न / मालिक उस उद्योग का होगा अति संपन्न /

 

मन में अटूट निष्ठा और विश्वास रखते हुए कवि भारत भूमि को सत्य सहिंसा का मंदिर तो कहते ही हैं साथ ही कौमी एकता और सामाजिक एकता में ही हिन्दुस्तान की संगठित शक्ति को देखते हैं

/हिन्दू मुस्लिम सिक्ख ईसाई, है जिसकी पहचान / मज़हब से मत तौलो ये है मेरा हिन्दुस्तान / दहशतगर्दी के आगे कमज़ोर नहीं हो सकते हैं / भाईचारे में नफरत के बीज नहीं बो सकते हैं/

 

गौरक्षा की बात हो, या वृक्षारोपण की , बेटियों को सम्मान व सामान अधिकार दिए जाने की आवश्यकता हो या फिर पर्यावरण के संरक्षण की, ‘सजग’ जी  अपनी बेबाक लेखनी से सबके लिए दिशा निर्देश समाहित करते चलते हैं. उत्तराखंड त्रासदी पर संवेदना हो या फिर माँ गंगा की सफाई और संरक्षण का मुद्दा, आप अपनी कविताओं में सरकारी तंत्र से ज़िम्मेदार रवैये का आह्वाहन करते नज़र आते हैं.

 

यह काव्य संग्रह कवि सत्यपाल सिंह ‘सजग’ जी की पहली समग्र काव्य प्रस्तुति है, तो इसमें कुछ कमियों का होना भी बहुत स्वाभाविक ही है, जिसके प्रति ‘सजग’ रहते हुए ही भविष्य में आने वाले अन्य काव्य संकलनों की गुणवत्ता में सतत संवर्धन को सुनिश्चित किया जा सकता है. चूंकि कवि गेय पंक्तियों में अपनी बात कहते हैं तो इनकी अधिकतर अभिव्यक्तियाँ शिल्प की दृष्टि से तुकांत गीत या समतुकांत द्विपदियाँ कही जा सकती हैं.

 

यह अवश्य है कि मात्रिकता और अंतर्गेयता को साधने के नियमों से कवि अभी ज्ञात प्रतीत नहीं होते. कविताओं की भाषा, शब्द संचयन बहुत सरल है जिससे कवितायेँ बहुत सहजता से एक बार में ही पाठक की समझ के साथ साम्य स्थापित कर लेती हैं. साहित्य में अपनी बात को कम से कम शब्दों में कहे जाने की कला अपना एक विशिष्ट महत्त्व रखती है. कथ्य सांद्रता को समाहित करने का यदि कुछ कविताओं में प्रयास हुआ होता तो उन्हें और अधिक प्रभावी अवश्य ही बनाया जा सकता था. लेखन एक यात्रा है स्वयं को अभिव्यक्त करते हुए सतत परिष्कृत करते चलने की. विश्वास है कि कवि ‘सजग’ जी इस साहित्यिक यात्रा में सुगमता से काव्य के सभी तत्वों को क्रमवार समाहित करने की चेष्टा लिए सतत संवर्धन और परिष्कार की ओर अग्रसर होंगे. ‘सजग कवितायेँ’ कवि सत्यपाल सिंह ‘सजग’ जी की सार्थक संवेदनाओं की सजग अभिव्यक्ति है. इस प्रथम काव्य संग्रह पर कवि ‘सजग’ जी को मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

 

डॉ० प्राची सिंह 

(मौलिक और अप्रकाशित)

Views: 310

कृपया ध्यान दे...

आवश्यक सूचना:-

1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे

2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |

3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |

4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)

5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |

6-Download OBO Android App Here

हिन्दी टाइप

New  देवनागरी (हिंदी) टाइप करने हेतु दो साधन...

साधन - 1

साधन - 2

Latest Blogs

Latest Activity

ajay sharma shared a profile on Facebook
6 hours ago
Sheikh Shahzad Usmani replied to Admin's discussion "ओबीओ लाइव लघुकथा गोष्ठी" अंक-128 (विषय मुक्त)
"शुक्रिया आदरणीय।"
Monday
Dayaram Methani replied to Admin's discussion "ओबीओ लाइव लघुकथा गोष्ठी" अंक-128 (विषय मुक्त)
"आदरणीय शेख शहज़ाद उस्मानी जी, पोस्ट पर आने एवं अपने विचारों से मार्ग दर्शन के लिए हार्दिक आभार।"
Sunday
Sheikh Shahzad Usmani replied to Admin's discussion "ओबीओ लाइव लघुकथा गोष्ठी" अंक-128 (विषय मुक्त)
"सादर नमस्कार। पति-पत्नी संबंधों में यकायक तनाव आने और कोर्ट-कचहरी तक जाकर‌ वापस सकारात्मक…"
Sunday
Sheikh Shahzad Usmani replied to Admin's discussion "ओबीओ लाइव लघुकथा गोष्ठी" अंक-128 (विषय मुक्त)
"आदाब। सोशल मीडियाई मित्रता के चलन के एक पहलू को उजागर करती सांकेतिक तंजदार रचना हेतु हार्दिक बधाई…"
Sunday
Sheikh Shahzad Usmani replied to Admin's discussion "ओबीओ लाइव लघुकथा गोष्ठी" अंक-128 (विषय मुक्त)
"सादर नमस्कार।‌ रचना पटल पर अपना अमूल्य समय देकर रचना के संदेश पर समीक्षात्मक टिप्पणी और…"
Sunday
Sheikh Shahzad Usmani replied to Admin's discussion "ओबीओ लाइव लघुकथा गोष्ठी" अंक-128 (विषय मुक्त)
"आदाब।‌ रचना पटल पर समय देकर रचना के मर्म पर समीक्षात्मक टिप्पणी और प्रोत्साहन हेतु हार्दिक…"
Sunday
Dayaram Methani replied to Admin's discussion "ओबीओ लाइव लघुकथा गोष्ठी" अंक-128 (विषय मुक्त)
"आदरणीय शेख शहज़ाद उस्मानी जी, आपकी लघु कथा हम भारतीयों की विदेश में रहने वालों के प्रति जो…"
Sunday
Dayaram Methani replied to Admin's discussion "ओबीओ लाइव लघुकथा गोष्ठी" अंक-128 (विषय मुक्त)
"आदरणीय मनन कुमार जी, आपने इतनी संक्षेप में बात को प्रसतुत कर सारी कहानी बता दी। इसे कहते हे बात…"
Sunday
AMAN SINHA and रौशन जसवाल विक्षिप्‍त are now friends
Sunday
Dayaram Methani replied to Admin's discussion "ओबीओ लाइव लघुकथा गोष्ठी" अंक-128 (विषय मुक्त)
"आदरणीय मिथलेश वामनकर जी, प्रेत्साहन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।"
Sunday

सदस्य कार्यकारिणी
मिथिलेश वामनकर replied to Admin's discussion "ओबीओ लाइव लघुकथा गोष्ठी" अंक-128 (विषय मुक्त)
"आदरणीय Dayaram Methani जी, लघुकथा का बहुत बढ़िया प्रयास हुआ है। इस प्रस्तुति हेतु हार्दिक…"
Sunday

© 2025   Created by Admin.   Powered by

Badges  |  Report an Issue  |  Terms of Service