आई है जन्माष्टमी , धूम मची चहुँ ओर जन्मदिन मनाओ सखी, मनवा नाचे मोर ||
विष्णु जी बाद आठवें ,कृष्ण हुए अवतार ब्रज भूमि अवतरित हुए, दिया कंस को मार ||
जन्मोत्सव की आज तो, मची हुई है धूम गोकुलवासी हैं सभी, रहे ख़ुशी से झूम ||
पूत देवकी वासु के ,यशोदा लिया पाल तारे सबकी आँख के,गोकुल के हैं लाल ||
आतताई खत्म किया,छाया ब्रज उल्लास चमत्कार कर नित नए,बढ़ा रहे विश्वास ||
राधा अदभुत प्रीत की ,दे रह…