इस जग में दाता बता .....दोहे
इस जग में दाता बता, कोई ऐसा तीर ।बहता हो जिस तीर पर, बिना दर्द का नीर ।।
इस जग में दाता बता, कोई ऐसा तीर । मिल जाए जिस घाट पर, सुख का थोड़ा नीर ।।
इस जग में दाता बता, कोई ऐसा तीर ।मिट जाए जिस तीर पर, जग की सारी पीर ।।
इस जग में दाता बता, कोई ऐसा तीर । राँझे से आकर मिले, उसकी बिछुड़ी हीर ।।
इस जग में दाता बता, कोई ऐसा तीर ।जहाँ बने बिगड़ी हुई, बन्दों की तकदीर ।।
सुश…