"ओ बी ओ चित्र से काव्य तक छंदोंत्सव" में भाग लेने हेतु सदस्य इस समूह को ज्वाइन कर ले |
आदरणीय काव्य-रसिको !
सादर अभिवादन !!
’चित्र से काव्य तक’ छन्दोत्सव का यह एक सौ सत्तरवाँ आयोजन है।.
छंद का नाम - सार छंद
आयोजन हेतु निर्धारित तिथियाँ -
16 अगस्त’ 25 दिन शनिवार से
17 अगस्त’ 25 दिन रविवार तक
केवल मौलिक एवं अप्रकाशित रचनाएँ ही स्वीकार की जाएँगीं.
सार छंद के मूलभूत नियमों के लिए यहाँ क्लिक करें
जैसा कि विदित है, कई-एक छंद के विधानों की मूलभूत जानकारियाँ इसी पटल के भारतीय छन्द विधान समूह में मिल सकती हैं.
***************************
आयोजन सम्बन्धी नोट :
फिलहाल Reply Box बंद रहेगा जो आयोजन हेतु निर्धारित तिथियाँ - 16 अगस्त’ 25 दिन शनिवार से 17 अगस्त’ 25 दिन रविवार तक रचनाएँ तथा टिप्पणियाँ प्रस्तुत की जा सकती हैं।
अति आवश्यक सूचना :
छंदोत्सव के सम्बन्ध मे किसी तरह की जानकारी हेतु नीचे दिये लिंक पर पूछताछ की जा सकती है ...
"ओबीओ चित्र से काव्य तक छंदोत्सव" के सम्बन्ध मे पूछताछ
"ओबीओ चित्र से काव्य तक छंदोत्सव" के पिछ्ले अंकों को यहाँ पढ़ें ...
विशेष : यदि आप अभी तक www.openbooksonline.com परिवार से नहीं जुड़ सके है तो यहाँ क्लिक कर प्रथम बार sign up कर लें.
मंच संचालक
सौरभ पाण्डेय
(सदस्य प्रबंधन समूह)
ओपन बुक्स ऑनलाइन डॉट कॉम
Chetan Prakash
भारती का लाड़ला है वो
भारत रखवाला है !
उत्तुंग हिमालय सा ऊँचा,
उड़ता ध्वज तिरंगा
वीर जवानों के दिल बसता
चोटी फहराता है
भारत माँ की आन-बान है
सबको याद दिलाता
स्वतंत्रता की जननी है यह
वीरों का आभूषण
वीर सपूतों का है आग्रह
कि जिगरी दोस्त शासन
दिल में रहता सबके भारत
अरि को थर्राता है !
कारगिल से पाक दौड़ाया
ढाढस हमें बँधाता
बर्फीली चोटियों तिरंगा
वीरों का जोश बढ़ाता
हिम्मत तो उनकी थाती है
ध्वज याद लाता है
मौलिक व अप्रकाशित
on Friday
अखिलेश कृष्ण श्रीवास्तव
सार छंद
+++++++++
धोखेबाज पड़ोसी अपना, राम राम तो कहता। किन्तु बगल में छुरी दबाकर, वार पीठ पर करता॥
हर आतंकी पाकिस्तानी. बाज कभी ना आते। क्षेत्र कारगिल को हथियाने, पर्वत पर चढ़ जाते।
सजग हुई भारत की सेना, कुछ दिन चली लड़ाई। जिस शुभ तिथि को विजय मिली वो, थी छब्बीस जुलाई॥
नमन शहीदों को तन मन से, और सभी वीरों को। पर्वतीय क्षेत्रों में लड़ते, ऐसे रणधीरों को॥
शेर दिलों का साहस देखो, तुंग गिरि पे चढ़े हैं। पवन चीर लहराते झंडे, नभ के बीच खड़े हैं॥
जहाँ शान से लहराता है, ध्वजा तिरंगा प्यारा। याद करो उन वीरों को जिसने, चोटी पर फहराया॥
कारगिल से कन्याकुमारी, भारत एक रहेगा। बड़ी शक्तियों के आगे भी, देश कभी न झुकेगा॥
+++++++++++++
मौलिक अप्रकाशित
on Saturday